Thursday, September 19, 2024
Homeहरियाणाभिवानीपानी और सीवरेज की समस्या से परेशान लोग जयहिन्द के तम्बू में...

पानी और सीवरेज की समस्या से परेशान लोग जयहिन्द के तम्बू में पहुंचे, बोले- कोई सुनवाई नहीं हो रही

रोहतक। जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द (Naveen Jaihind) के पास शनिवार को पानी व सीवरेज की समस्या से परेशान महावीर कॉलोनी रोहतक के पुरुष और महिलाएं नवीन जयहिन्द के तम्बू में पहुंचे।

लोगों ने बताया जयहिन्द को बताया की सीवरेज से निकलने वाले गंदे पानी की वजह से हमें अनेकों कठिनाइयों व बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, कॉलोनी की पूरी सड़क को तोड़ रखा है जिससे सीवरेज का पानी रिस रिसकर घर के अंदर तक घुसने लग गया हैं जिस कारण घर के छोटे बच्चे, बुजुर्गों को अनेको बीमारियों से ग्रस्त होना पड़ रहा है, यहां तक की एक बुजुर्ग व्यक्ति के गिरने से बुजुर्ग की कमर में झटका लग गया जिस कारण आज वो हॉस्पिटल में एडमिट है। लेकिन हमारी समस्या सुनने आज तक यहां न तो यहां के विधायक आए और न सांसद। यहां हमे इस समस्या से झुझते हुए लंबा समय हो चुका है। इस बारे में कई बार शिकायत भी दी जा चुकी हैं , लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई।

जयहिन्द ने कॉलोनी निवासियों को आश्वासन दिया कि हम आपके साथ खड़े है। साथ ही जयहिन्द ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साहब को उनकी बात याद दिलाते हुए कहा की जिस तरह से मुख्यमंत्री जी कह रहे थे, अब हम सारी टूटी हुई कॉलोनी और सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने का काम करेंगे। आज उनके वादे कहा चले गए क्या प्रशासन को रोहतक के महावीर कॉलोनी वासी परेशान लोग नंही दिख रहे।

सरकार व प्रशासन को 24 घंटो का अल्टीमेटम

जयहिन्द ने सरकार व प्रशासन को 24 घंटो का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सोमवार से पहले इन कॉलोनी निवासियों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो सब कॉलोनी निवासियों के साथ मिलकर यह सारा कूड़ा- कर्कट बग्गी में लेकर मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक व प्रशासन, प्रशासन के अधिकारियों के दरवाजों तक लेकर पहुंचेंगे।

वहीं नवीन जयहिंद ने कॉलोनीवासियों के सामने रोहतक के डीसी को फोन किया और सीवरेज की समस्या बताई। इसके बाद डीसी ने आश्वासन दिया है कि सोमवार तक समास्या का समाधान हो जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular