Sunday, July 6, 2025
Homeहरियाणारोहतकडेयरी संचालकों को चेतावनी : अब नालों और सीवर में गोबर बहाने वालों...

डेयरी संचालकों को चेतावनी : अब नालों और सीवर में गोबर बहाने वालों के किए जाएंगे चालान 

रोहतक : नगर निगम संयुक्त आयुक्त नमिता कुमारी ने बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा कच्चा बेरी रोड पर डेयरी संचालकों को चेतावनी दी गई कि वे गोबर को नाले और सीवर में न बहाकर अपनी-अपनी डेयरी में पिट बनाएं तथा डेयरी से निकलने वाले गोबर का सही ढंग से निष्पादन किया जाएं।

नगर निगम की टीम को निर्देश दिए जा चुके है कि खुले में गोबर बहाने वालों पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाए तथा उन्हें चिन्हित कर उनके चालान किए जाएं, क्योकि गोबर बहाने से सीवर व नाले भर जाते है। डेयरी संचालक अपनी-अपनी डेयरी के बाहर जाली अवश्य लगाएं ताकि तूड़ी व कूड़ा नालों में न जा सके।

मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए जा चुके है कि जल्द से जल्द नाले की सफाई करवाई जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालो के दो चालान किए गए।

डेयरी संचालकों से पुनः अपील है कि वे गोबर, तूड़ी, कूड़ा आदि नालो में न बहाये व सभी स्वयं अपनी जिम्मेवारी निभाएं व अपनी-अपनी डेयरी के बाहर जाली लगाये ताकि गोबर व तूड़ी नालो/सीवर में न जा सकें। निरीक्षण के दौरान सहायक सफाई निरीक्षक परमजीत, कृष्ण लाल, संदीप राठी, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular