Friday, April 4, 2025
HomeदेशWaqf Board Amendment Bill पर अनिल विज बोले- विपक्षियों की तो काली रात...

Waqf Board Amendment Bill पर अनिल विज बोले- विपक्षियों की तो काली रात है और काली ही रहेगी

Haryana News : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल कल लोकसभा में पारित हुआ क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण बिल था और यह बिल चोरी-ठगी रोकने के लिए है, क्योंकि सारे देश में वक्फ की जमीनों को लूटा जा रहा था।

विज ने साफ करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड बिल में कोई पहली बार संशोधन नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले भी पांच बार संशोधन हो चुका है। इसी तरह, उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अब सालों साल नरेंद्र मोदी का सूरज चमकेगा और विपक्षियों की तो काली रात है और काली ही रहेगी। विज गुरुवार को अम्बाला में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस की सरकार ने वक्फबोर्ड बिल में बदलाव किया था

उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में तुष्टिकरण की राजनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सरकार ने वक्फबोर्ड बिल में बदलाव किया था कि वक्फबोर्ड किसी भी जमीन पर अपना दावा करें तो उसका मालिकाना हक सिद्ध करने की जिम्मेवारी उसकी होती थी जो जमीन पर काबिज है और जिसकी जमीन है। अगर यह बिल रहता तो यह किसी दिन पूरे हिंदुस्तान पर अपना हक जता देते, ऐसे में भारत की जनता कहां जाती। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस ने जो बिल बनाया था, उसी को ठीक किया जा रहा है।

वहीं, मस्जिद में स्कैनर लगाए गए थे रिजेक्ट टू वक्फ अमेंडमेंट बिल जिस पर विज ने कहा कि सरकार जो भी काम करती है वह आमजन के लिए करती है और इससे आम जनता खुश है। पूरे देश भर में कल पटाखे बजाए गए, गुलाल उड़ाया गया, लोग झूमते हुए दिखाई दिए लेकिन जो धर्म के ठेकेदार है उनको तो खुश नहीं जा किया सकता क्योंकि उनका एजेंडा धर्म नहीं होता उनका एजेंडा राजनीतिक है। उधर, विपक्ष ने कल के दिन को काला दिन बताया, के सवाल के जवाब में  विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि हिंदुस्तान में अब सालों साल नरेंद्र मोदी का सूरज चमकेगा और विपक्षियों की तो काली रात है और काली ही रहेगी।

सरकारों का काम होता है कि अगर कहीं लूट हो रही है तो उसको दुरुस्त करे

वहीं, इस बिल का अखिलेश ने भी विरोध किया है, के संबंध में विज ने कहा कि देशहित, हिंदू-मुस्लिम के हित में सरकारों का काम होता है कि अगर कहीं लुट हो रही है तो उसको दुरुस्त करे। वही, संसद ओवैसी ने संसद में ही वक्फ बोर्ड संशोधन बिल की कापियां फाड़ दी, जिस पर अनिल विज ने कहा कि ओवैसी हमेशा ऐसी हरकतें करते रहते है कि मीडिया में बने रहें, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद नशा तेजी से बढ़ा है : विज

आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बढ़ते नशे को पूर्व सरकारों की देन बताया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद नशा तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ज्ञान देने से चीजें ठीक नहीं होती, चीजें तो धरातल पर काम करने से ठीक होती है। उहोंने कहा कि धरातल पर कुछ होता नजर नहीं आ रहा। उन्होंने केजरीवाल को ज्ञान बहादुर बताया।

किसान तो धरने पर पंजाब में बैठे हैं

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों को लूटना और परेशान करना बीजेपी की नीति है, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने हुड्डा को आड़े हाथों लेते प्रश्न किया कि सरकार ने किसानों को परेशान करने के लिए कौन सी नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि किसान तो धरने पर पंजाब में बैठे है और पंजाब में इंडी गठबंधन की सरकार है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular