Saturday, October 5, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवमतदान के नए आंकड़े : रोहतक जिला में 66 प्रतिशत मतदान, शहर...

मतदान के नए आंकड़े : रोहतक जिला में 66 प्रतिशत मतदान, शहर में इस बार 1.3% ज्यादा हुआ मतदान

रोहतक : रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-07 में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वहीं रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार रोहतक में 65.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिला रोहतक में करीब 66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं इस बार रोहतक शहर में पिछले चुनाव के मुकाबले 1.3% ज्यादा मतदान हुआ।

वहीं रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन प्रभाकर रेड्डी, रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार, झज्जर के जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी 9 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, चुनाव उम्मीदवारों/प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या कॉलेज के बहुउद्देशीय हॉल में स्क्रूटनी प्रक्रिया संपन्न हुई।
जिला रोहतक का मतदान प्रतिशत 66 प्रतिशत दर्ज हुआ
रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-07 की सभी 9 विधानसभाओं के बूथों से संबंधित पीठासीन अधिकारी डायरी, फॉर्म-17-ए (मतदाता रजिस्टर) तथा अन्य संबंधित दस्तावेजों की स्क्रूटनी प्रक्रिया संपन्न की गई है। अजय कुमार ने कहा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ है तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 65.69 दर्ज किया गया है, जबकि जिला रोहतक का मतदान प्रतिशत 66 प्रतिशत दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद संबंधित विधानसभाओं के स्ट्रोंग रूम में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के बीच रखा गया है।
तीन शिफ्टों में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए
अजय कुमार ने कहा कि स्ट्रोंग रूम की 24 घंटे निगरानी के लिए तीन शिफ्टों में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है। स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों व आईआरबी द्वारा दो सुरक्षा घेरों में की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है। उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के बैठने के लिए टैंट इत्यादि की व्यवस्था की गई है, जहां पर पीने के पानी व कूलर भी उपलब्ध करवाये गए है। इन स्थानों पर स्क्रीन भी लगाई गई है ताकि वे स्ट्रोंग रूम के दरवाजों पर लगी सील की निगरानी कर सके। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किये गए थे तथा विभिन्न टीमें गठित की गई थी
जानें- किस विधानसभा पर कितने वोट पड़े
रविवार को रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 65.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जबकि जिला रोहतक में 66 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा है। आंकड़ों के अनुसार जिला महम-60 विधानसभा में 69.80 प्रतिशत, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा में 69.78 प्रतिशत, रोहतक-62 विधानसभा क्षेत्र में 60.71 प्रतिशत तथा कलानौर-63 (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 66.93 प्रतिशत, मतदान दर्ज किया गया है। झज्जर जिला की बहादुरगढ़-64 विधानसभा में 59.34 प्रतिशत, बादली-65 विधानसभा में 65.71 प्रतिशत, झज्जर-66 (अनुसूचित जाति) विधानसभा में 65.26 प्रतिशत तथा बेरी-67 विधानसभा में 64.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि रेवाड़ी जिला की कोसली-73 विधानसभा में 68.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular