Monday, May 12, 2025
Homeखेल जगतविराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Virat Kohli test series: भारतीय क्रिकेट टीम के सरताज विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. विराट कोहली ने सोमवार 12 मई को सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने संन्यास लेने की जानकारी दी.

Virat Kohli test series: सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

अपने ऑफिशइयल इंस्टा हैंडल पर विराट कोहली ने टेस्ट जर्सी में अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा.

मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया

उन्होंने आगे लिखा, वाइट जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लग रहा है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है.”

विराट कोहली का टेस्ट करियर 

कोहली ने कुल मिलाकर 123 टेस्ट खेले और इसकी 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट करियर में कोहली ने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular