Friday, September 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशचैंपियन ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न में महू में जोरदार...

चैंपियन ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न में महू में जोरदार हिंसा, अब कैसे हैं हालात

Mhow Violence: रविवार की रात मध्यप्रदेश के महू में चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के जश्न में पथराव और आगजनी की घटना घटित हुई. घटना को नियंत्रित करने के लिए  सेना की क्विक रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों को भी चिन्हित किया जा रहा है.

भारतीय टीम के द्वारा चैंपियनशिप की ट्राफी जीतने पर 100 से ज्यादा लोग बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाला. जमा मस्जिद के पास से जब जुलूस निकला उस दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पथराव से लेकर आगजनी की घटना घटित हो गई.

Mhow Violence: आतिशबाजी पर हुआ जमकर विवाद

भारत की जीत के बाद लोग मिलकर जश्न मना रहे थे. कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर आतिशबाजी की. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा हुई और दोनों तरफ से पथराव हुआ. ये घटना रविवार रात 10 बजे घटित हुई. विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले की जांच जारी है. इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जिन क्षेत्रों में लोगों के घर और दुकान जलाए वहां तो कोई रैली नहीं निकली थी. घटना में 15 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है.

आर्मी की आठ टुकड़ी तैनात की गई

कलेक्टर आशीष सिंह ने इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान आर्मी की आठ टुकड़ी भी इलाके में तैनात की गई है. अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. जिन इलाकों में घटना घटित हुई है उनमें मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला, धान मंडी, पत्ती बाजार शामिल है.

 

RELATED NEWS

Most Popular