Tuesday, January 13, 2026
Homeदिल्लीVinesh Phogat : पहलवान विनेश फोगाट का दिल्ली हवाई अड्डे पर जोरदार...

Vinesh Phogat : पहलवान विनेश फोगाट का दिल्ली हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत, प्रशंसकों का प्यार देखकर हुईं भावुक

पहलवान विनेश फोगाट का शनिवार को ओलंपिक 2024 पेरिस में भाग लेने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। देशवासियों का प्यार देखकर विनेश भावक हो गईं। जिसके बाद पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने उनका ढांढ़स बांधते हुए स्वागत किया । वहीं फैंस की भीड़ को देखते हुए आस-पास पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा की गई थी।

इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से विनेश फोगाट को ओपन जीप में उनके पैतृक गांव बलाली लाया जा रहा है। उनके साथ इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा, बजरंग-साक्षी मलिक भी जीप पर सवार हैं। साथ में स्वागत के लिए भारी संख्या जगह-जगह  लोग जमा हैं।

बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा फाइनल में वजन सीमा 100 ग्राम से अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद CAS ने भी उनकी सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील को खारिज कर दिया।

वहीं बता दें कि विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को अपनी कुश्ती यात्रा को लेकर एक पोस्ट की थी।

RELATED NEWS

Most Popular