Tamannaah Vijay Breakup: फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर और फैंस की पसंदीदा जोड़ी तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक दूसरे से अलग हो गए. ब्रेकअप की खबर सामने आने के बाद से ही दोनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन तमन्ना से अलग होने के बाद विजय को नया पार्टनर मिल गया है जिसका जिक्र उन्होंने खुद किया है.
तमन्ना से ब्रेकअप के बाद विजय का पहला पोस्ट (Tamannaah Vijay Breakup)
विजय वर्मा इन दिनों जयपुर में आईफा डिजिटल अवार्ड्स की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं. ब्रेकअप पर तो उन्होंने चुप्पी साधी हुई है. लेकिन तमन्ना से अलग होने के बाद उन्हें सुख-दुख बांटने के लिए नया पार्टनर मिल गया है. जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है.
विजय वर्मा ने इंस्टा स्टोरीज पर विजय ने अपनी रिहर्सल की झलकियां शेयर कीं, जिसमें कई तस्वीरें पोस्ट कीं. एक स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘होस्ट मोड ऑन’, जिससे फैंस को उनकी तैयारियों की एक झलक मिली. वहीं एक दूसरी तस्वीर में वे अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आए, जिसमें कैप्शन था, ‘पार्टनर्स इन राइम’.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का क्यों हुआ ब्रेकअप
सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, तमन्ना भाटिया 35 साल की हो चुकी हैं और वो चाहती थीं कि विजय वर्मा अब जल्दी से उनसे शादी करें. तमन्ना शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड थीं और अपना धैर्य खो रही थीं. यही वजह दोनों के ब्रेकअप की वजह बन गई. शादी की वजह दोनों के बीच असहमति का कारण बन गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
बने रहेंगे अच्छे दोस्त
भले ही तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कपल के तौर पर एक दूसरे से अलग हो गए हैं लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हमेशा कायम रहेगा. साल 2022 में तमन्ना और विजय ने एक दूसरे को डेटिंग करना शुरु किया था. दोनों नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में सुजॉय घोष के सेगमेंट में एक साथ नजर आए थे, जो जून 2023 में प्रीमियर हुआ था. महीनों की अटकलों के बाद, तमन्ना ने आखिरकार जून 2023 में फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते की पुष्टि की थी.