Tuesday, May 20, 2025
Homeदेशमध्यप्रदेश में होने वाली बीजेपी की अहम बैठक में नहीं शिरकत करेंगे...

मध्यप्रदेश में होने वाली बीजेपी की अहम बैठक में नहीं शिरकत करेंगे विजय शाह

BJP meeting MP: इंदौर के राजवाड़ा में आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री विजय शाह की एंट्री को सस्पेंस बना हुआ है. कल बीजेपी की बैठक हुई थी जिसमें शाह को शामिल नहीं किया गया था. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाह को सोमवार देर रात तक न तो बैठक का एजेंडा भेजा गया और न ही वह बैठक में अपेक्षित किए गए.

बीते कल आयोजित हुई बैठक में यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की तरफ से आयोजित हुई थी, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी नेताओं को बयानों को लेकर नसीहत दी थी, उन्होंने साफ कहा कि कोई भी अति उत्साह में बयानबाजी न करे, क्योंकि सभी के बयानों पर नजर रखी जा रही है. खासतौर पर यह बैठक विजय शाह की बयानबाजी को लेकर ही आयोजित की गई थी.

BJP meeting MP:  कैबिनेट बैठक पर कांग्रेस सहित अन्य दलों की नजर 

आज होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के अलावा कई पक्षों की नजर है. ऐसा माना जा रहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक शाह को सरकार सीधे तौर पर शामिल करके कोई मुसीबत मोल नहीं लेना चाहती. विजय शाह के शर्मनाक  बयान की चारों ओर निंदा हो रही है.

कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस की ओर से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि विजय शाह इस कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे तो कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. मंत्री पद से विजय शाह जब तक इस्तीफा नहीं देते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular