Friday, September 20, 2024
HomeहरियाणारोहतकVidhan Sabha Chunav 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नोडल अधिकारी...

Vidhan Sabha Chunav 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

रोहतक। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्वारा भारत निर्वाचन आयोग एवं हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के दृष्टिगत विभिन्न गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किये है। संबंधित नोडल अधिकारी चुनाव ड्यूटी तथा समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग एवं हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की जाने वाली हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत मेन पॉवर प्रबंधन, कंप्यूटरीकरण एवं आईटी, एसएमएस निगरानी के लिए एडीआईओ, प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे, जिनकी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा मदद की जाएगी। सामग्री प्रबंधन के लिए डीटीपी कार्यालय के एटीपी, परिवहन प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव व परिवहन महाप्रबंधक, साइबर सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात साइबर सुरक्षा के प्रभारी, स्वीप गतिविधियों एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रबंधन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ईवीएम प्रबंधन में पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा आवश्यकता अनुसार ईवीएम के मास्टर ट्रेनर मदद करेंगे। कानून व्यवस्था, अर्धसैनिक बलों की तैनाती, जिला सुरक्षा योजना इत्यादि के लिए पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

उपायुक्त अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त खर्च निगरानी के लिए डीईटीसी (बिक्री कर) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी नगर निगम के वरिष्ठ लेखा अधिकारी मदद करेंगे। सी-विजिल, सक्षम, ई-एसएमएस, ई-एमएस तथा चुनाव से संबंधित सभी आईटी ऐपस के लिए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नोडल अधिकारी होंगे तथा एडीआईओ द्वारा मदद की जायेगी। बैलेट पेपर, डम्मी बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर एवं ईटीपीबीएस के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, मीडिया प्रबंधन के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, संचार योजना के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी, मतदाता सूचियों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के कोर्ट रूम में स्थापित नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 एवं जन शिकायत निवारण के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे, जिनकी उपायुक्त कार्यालय के एमए द्वारा मदद की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत पर्यवेक्षक के लिए डीईटीसी (आबकारी) तथा मतगणना केंद्र तैयार करने तथा रखरखाव के लिए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता नोडल अधिकारी होंगे, जिनकी मदद प्रोविंशियल डिविजन एक के कार्यकारी अभियंता करेंगे। मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के लिए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता नोडल अधिकारी होंगे, जिनकी जिला शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मदद करेंगे। जिला चुनाव प्रबंधन योजना के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी नोडल होंगे, जिनकी नगर निगम के डीटीपी मदद करेंगे। वाहनों की अनुमति संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मानदेय के भुगतान के लिए नगर निगम के वरिष्ठ लेखा अधिकारी, चुनाव से संबंधित सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो हेतु जिला रोजगार अधिकारी तथा दिव्यांग मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव इस कार्य में जिला समाज कल्याण अधिकारी की मदद करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular