Sunday, October 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में वाहन छीनने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस ने दो सदस्यों को...

रोहतक में वाहन छीनने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस ने दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, सरगना फरार

रोहतक में छीना झपटी और वाहन छानने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि सरगना फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से कई वारदातों का खुलासा होने का दावा किया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी। डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि आरोपी काफी समय से घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने ई-रिक्शा को बेचने की फिराक मे घूम रहे आरोपी को ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने पावर हाउस के पास ई-रिक्शा छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। डीएसपी रवि खुंडिया ने  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये बताया कि पुलिस अधीक्षक  हिमांशु गर्ग के दिशानिर्देशों अनुसार स्नैचिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने व स्नैचर को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसमें सभी सीआईए स्टाफ व एवीटी स्टाफ की टीमों को शामिल किया गया। दिनांक 01.07.2024 को प्रभारी एवीटी स्टाफ उप.नि. सतीश कुमार के नेतृत्व मे एवीटी स्टाफ की टीम ने कार्यवाही करते हुये आउटर बाईपास के पास ई-रिक्शा बेचने की फिराक मे घूम रहे युवक को काबू किया गया। युवक की पहचान सुमित पुत्र रंधावा निवासी बाल्मिकी बस्ती मुरथल जिला सोनीपत के रुप में हुई। युवक से बरामद ई-रिक्शा चोरीशुदा मिली। आरोपी ने 26 जून को  अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर ई-रिक्शा छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने रात करीब 10 बजे पावर हाउस चौक के पास राजेश निवासी मकडौली खुर्द की ई-रिक्शा को छीना था। एक आरोपी राजेश की ई-रिक्शा को लेकर व अन्य दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गये। राजेश की शिकायत के आधार पर आऱोपियों के खिलाफ थाना पुरानी सब्जी मंडी मे अभियोग अंकित है। आरोपी ने इसके अलावा थाना सदर के एरिया से अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। जिसमे आरोपी नरेन्द्र उर्फ सुखा को थाना सदर की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वारदात मे शामिल रहे अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों से स्नैचिंग की अन्य वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

स्नैचिंग की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार

रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने सांपला मे हुई स्नैचिंग की वारदात मे शामिल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
उप पुलिस अधीक्षक  रवि खुंडिया ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये बताया कि सांपला निवासी नीतू ने शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर थाना सांपला मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि नीतू ने सांपला बाजार मे किरयाने की दुकान कर रखी है। 3 अप्रैल 2024 को नीतू अपने किराने की दुकान से करीब 70 हजार रुपये कैश लेकर अपने बेटे के साथ एक्टिवा से घऱ आ रही थी। नीतू अपने घर के आगे पहुंच कर स्कूटी को खड़ा कर गेट खोलने के लिये उतरी। एक्टिवा पर नीतू का बेटा बैग लिये हुये बैठा था। तभी स्कूटी पर सवार दो युवक मुंह पर कपडा बांधे हुये आये व नीतू के बेटे से बैग छीनकर भाग गये। बैग मे बैंक, डाकखाने की कॉपी, मोबाइल फोन व रुपये थे।

जांच के दौरान आरोपी मोहित पुत्र कर्मबीर निवासी सांपला को गिरफ्तार किया गया है। वारदात मे शामिल रहे सोमबीर उर्फ मोनु को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वारदात मे प्रयुक्त की गई स्कूटी पहले ही बरामद हो चुकी है। आरोपियों ने शहर रोहतक के एरिया से स्कूटी चोरी कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद आरोपी स्कूटी को लावारिस हालात मे छोडकर मौके से फरार हो गये थे। आरोपियों से 14 हजार रुपये बरामद हुए है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी मोहित के खिलाफ रोहतक, झज्जर, सोनीपत व दिल्ली मे अवैध हथियार, लूट आदि के 5 मामले दर्ज हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular