Rohtak News : सर्दी अपने चरम है। सब्जियों के दाम भी अब ठंडे हो गए हैं। टमाटर और आलू, गाजर मेंथी, मूली, पालक की कीमतों में भारी कमी देखी जा रही है। लेकिन मटर के रेट बढ़ रहे हैं। वहीं लहसुन के दामों ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ रखा है। वहीं प्याज के दाम 40 से 50 रुपये प्रति किलो को मिल रहा है।
लहसुन की सर्दी में मांग अधिक बढ़ जाती है। रोहतक की थोक मंडी में जहां दाम 300 रुपए किलो हैं। वहीं फुटकर में दुकानदार इसे 400 रुपये में बेच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि लहसुन की कीमत बढ़ने का कारण मौसम है। नई फसल आने के बाद ही इसके दाम नीचे आएंगे।
सब्जियों के दाम…
वहीं रिटेल में अभी आलू 25-30 रुपए, टमाटर 30 से 40 रुपए किलो, प्याज 40 से 50 से रुपए किलो मिल रही है। मटर के रेट अभी भी 80 से 100 रुपए बने हुए है। गोभी 60 से 80 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 60 से 80 रुपए प्रति किलो तो मूली और गाजर 20 रुपए किलो, अदरक भी 100 से 80 रुपए किलो तो शिमला मिर्च 40 से 60 रुपए किलो, मिल रही है।
रोहतक की थोक मंडी में सब्जियों की आवक में इजाफा होने से कीमतों में गिरावट आई है। वहीं उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम में और गिरावट आ सकती है।