रोहतक : उत्तर भारत वैश्य समाज की प्रमुख शिक्षण समिति वैश्य एजूकेशन सोसायटी के चुनाव अधिकारी राजेंद्र बंसल ने कहा कि सोसायटी के त्रिवार्षिक चुनाव के पहले चरण में 20 जुलाई को 105 काॅलिजियम सदस्यों में से 87 काॅलिजियम का चुनाव होगा क्योंकि 18 काॅलिजियम पहले ही र्निविरोध निर्वाचित हो चुके है।
उन्होंने कहा कि सोसायटी के चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता से कराने के लिए उनकी पूरी चुनाव टीम कार्यरत है। वह शुक्रवार को सोसायटी के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोसायटी के अंतर्गत 12 शिक्षण संस्थाएं कार्यरत है। जिसमे पूरे हरियाणा से विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिए लालाहित रहते है।
उन्होंने बताया कि संस्था में लगभग 15 हजार विद्यार्थी शिक्षा पाते है। उन्होंने बताया कि संस्था में लगभग शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों की संख्या लगभग 1700 है। उन्होंने बताया कि आज शिक्षण संस्थान एक वटवृक्ष का रूप धारण कर चुकी है। उन्होंने एक पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि विपक्षी दल तो आरोप लगाते रहते हैं जिनका कोई आधार नहीं होता इसलिए वो इस विषय में कुछ नहीं कहेंगें। कुछ लोग चुनाव को बाधित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि वैश्य पब्लिक स्कूल और वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 87 बूथ बनाए गए है। हर बूथ पर 5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी कर्मचारी के बीमार होने या अन्य कारण से वह अपनी ड्यूटी नहीं दे पाता तो उसके लिए 50 कर्मचारी रिजर्व रखे गए है। जो कि संस्था के ही कर्मचारी है। किसी भी बूथ पर किसी अन्य संस्था का कर्मचारी नहीं लगाया गया है।
चुनाव अधिकारी बंसल ने बताया कि हर बूथ पर एक महिला कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई गई है। मतदान केंद्र 1 से 50 तक के मतदाताओं को वैश्य इंजीनियरिंग काॅलेज के मुख्य गेट की और से प्रवेश करना होगा और 51 से 105 बूथ तक वैश्य तकनीकी संस्थान के गेट से प्रवेश मिलेगा।
उन्होंने बताया कि जो दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता होगा उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा व व्हीलचेयर का भी प्रबंध किया गया है।
राजेंद्र बसंल ने गत दिनों चुनाव कार्यालय में हुई शर्मनाक घटना पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि इसमें किसका कसूर है वह कुछ नहीं कह सकते।
चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा
रजिस्ट्रार सोसायटी एवं फर्म द्वारा नियुक्त सहायक चुनाव अधिकारी अजीत जैन ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है। चुनाव अधिकारी बंसल ने बताया कि मतदान प्रातः 8 बजे से 4 बजे होगा और मतदान के तुरंत बाद बूथ पर ही मतगणना आरंभ हो जाएगी और चुनाव परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने मतदाता से अपना वोटरकार्ड लाने या कोई अन्य पहचान पत्र साथ लाने की सलाह दी ताकि वे मतदान प्रक्रिया में बढ-चढ़कर भाग ले सके। उन्होंने बताया कि चुनाव के दूसरे चरण में सोसायटी के 5 पदाधिकारी और 21 गर्वनिंग सदस्यों का चुनाव 105 काॅलिजियम सदस्यों द्वारा 10 अगस्त को होगा।