Thursday, September 18, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में वैश्य शिक्षण संस्था के चुनाव का शेड्यूल जारी, 20 जुलाई...

रोहतक में वैश्य शिक्षण संस्था के चुनाव का शेड्यूल जारी, 20 जुलाई को कॉलेजियम का होगा चुनाव

Rohtak News : रोहतक में वैश्य शिक्षण संस्था के 3 वर्षीय चुनाव का शनिवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया है।राजेंद्र बंसल को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। 20 जुलाई को कॉलेजियम का चुनाव होगा ।

राजेंद्र बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 से 5 जुलाई के बीच 105 कॉलेजियम सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 9 व 10 जुलाई को नामांकन वापसी का दिन रहेगा और उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट 11 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। 12 जुलाई को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को सिंबल दिए जाएंगे।

10 अगस्त को प्रधान पद के लिए होगी वोटिंग

राजेंद्र बंसल ने बताया कि वैश्य संस्था में प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सहसचिव, सचिव पद के लिए 28 व 29 जुलाई को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 30 व 31 जुलाई को नामांकन वापसी का दिन रहेगा। 4 अगस्त को सिंबल दिए जाएंगे और 10 अगस्त को वोटिंग के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

RELATED NEWS

Most Popular