रोहतक : राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे शिक्षण संस्थानों द्वारा दिए गए शैक्षणिक ज्ञान व सृजनात्मकता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को जीवन में धारण करें तथा समाज व देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
प्रो. असीम कुमार घोष स्थानीय वैश्य शिक्षण संस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेज के महाराजा अग्रसेन सभागार में वार्षिक उत्सव एवं दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि सम्बोधन दे रहे थे। उन्होंने इससे पूर्व दीप प्रज्जवलित किया तथा दीक्षांत समारोह केे शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। महामहिम राज्यपाल ने शिक्षण संस्थान स्थित महात्मा गांधी वाटिका एवं संग्रहालय में महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। इस अवसर पर उनकी पत्नी मित्रा घोष ने भी पुष्प अर्पित किए।

राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने वैश्य शिक्षण संस्था की नींव रखी थी। आज यह संस्था हजारों विद्यार्थियों के जीवन को ज्ञानरूपी रोशनी देकर इनका मार्ग प्रशस्त कर रही है।
प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि हरियाणावासी बहुत ही मेहनती है, जो अपनी मेहनत से देश के खाद्यान्न भण्डार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां बिना किसी भेदभाव हर बच्चे को उसके अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपनी प्रतिद्वंदी राज्यों की अपेक्षा अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा इत्यादि के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उन्नति की है। हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय तथा अन्य क्षेत्रों में बहुत प्रगति की है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा दे रहे हैं तथा युवाओं के चरित्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने वैश्य शिक्षण संस्था के संदर्भ में कहा कि यह संस्था निरंतर समाज व देश की सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। हमें साधारण व्यक्ति के कल्याण की दिशा में और कार्य करना है। प्रदेश को और समृद्घ करने में अपना योगदान देना है।

वैश्य शिक्षण संस्था के प्रधान विकास गोयल तथा अन्य पदाधिकारियों ने राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष के अलावा कार्यक्रम के अन्य अतिथिगण, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, गिरिश चंद्र गुप्ता, एलपीएस के एमडी राजेश जैन आदि को स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
विकास गोयल ने संस्था की सभी क्षेत्रों में उपलब्धियों की जानकारी दी। समाज सेवी महेंद्र अग्रवाल ने राज्यपाल के जीवन परिचय तथा व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कानून, इंजीनियरिंग तथा फार्माश्यूटिकल, शिक्षा एवं शोध के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई।
इस मौके पर अनिल बिंदल, राधे श्याम गोयल, पवन कुमार मित्तल सहित शिक्षण संस्था के पदाधिकारी, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

