Vaishno Devi Dress Code: नवरात्रि में वैष्णो देवी जा रहे है भक्तों के लिए बहुत जरुरी खबर है। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने मंदिर में दर्शन के दौरान भक्तों के पहनावे को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। भक्तों को शालीन कपड़े पहनकर दरबार में आने की सलाह दी गई है।
वैष्णो देवी बोर्ड ने ड्रेस कोर्ड जारी किया (Vaishno Devi Dress Code)
श्राइन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का शालीन वस्त्र पहनना अनिवार्य है. अब वह अब छोटे कपड़े, निक्कर, कैपरी, टी-शर्ट में दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्राइन बोर्ड ने कहा कि वैष्णो देवी मंदिर जाने और ‘अटका आरती’ में भाग लेने के लिए अब उचित कपड़े पहनना जरूरी है। छोटे कपड़ों, जैसे निक्कर, बरमूडा, टी-शर्ट, नाइट सूट आदि पहनकर मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। महिलाओं को साड़ी पहनकर आने की सलाह दी गई है। यह ड्रेस कोर्ड कड़ाई से लागू किया जायेगा।
भक्तों के कपड़ों पर विशेष नजर रखेगा श्राइन बोर्ड
श्राइन बोर्ड की ओर से वैष्णो देवी भवन परिसर में कई जगहों पर सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ लाउडस्पीकर के जरिये भी इस तरह की घोषणाएं की जा रही हैं। लाउडस्पीकर से यह घोषणा की जा रही है कि जिन भक्तों ने भी उचित कपड़े नहीं पहने हैं, उन्हें मंदिर और ‘आरती’ दोनों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। आपको बता दें कि उचित पोशाक पहनने के बारे में ड्रेस कोड निर्देश काफी समय से मंदिर में लागू हैं। लेकिन इसे नवरात्रि से सख्ती से लागू किया जाएगा। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन भक्तों के कपड़ों पर कड़ी निगरानी रखेगा और लोगों की निगरानी की जा रही है।
मंदिर प्रशासन की ओर से ड्रेस कोड नियम को लेकर कहा गया है कि यह कदम मंदिर की पवित्रता और मर्यादा को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका के इस फैसले से भारतीयों को होगा बड़ा फायदा, ग्रीन कार्ड से जुड़ा मामला