Saturday, February 8, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषधन की कमी ना हो इसके लिए बैसाख के महीने में करे...

धन की कमी ना हो इसके लिए बैसाख के महीने में करे ये टोटके 

Vaishakh Month: बैसाख का महीना (Vaishakh Month) काफी पवित्र माना जाता है। इस महीने में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने का प्रावधान है। इसलिए हर कोई अलग-अलग उपाय से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहता है। कहते हैं कि यदि किसी शख्स पर  भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा हो जाए तो मनुष्य के धन संबंधित परेशानियों से साथ सारे कष्ट और कलेश भी दूर हो जाते हैं।

ऐसे में बैसाख के महीने में नारियल से जुड़े कुछ टोटके हैं जिन्हें कर आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आर्शीवाद पा सकते हैं।

नारियल से करें ये टोटके (Vaishakh Month) 

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए लगायें नारियल का पौधा – कहते हैं नारियल मां लक्ष्मी को काफी प्रिय है। यदि बैसाख के महीने में आप अपने घर में नारियल का पौधा लगाते हैं तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। जैसे-जैसे ये पौधा बढ़ता है तो वैसे-वैसे धन संकट कम होता है।

नारियल का काजल – नारियल किसी भी व्यक्ति के घर के नकरात्मक ऊर्जा को भी समाप्त कर सकता है। इसके लिए नारियल पर काजल का सात टीका लगाने के बाद उसे घर के सामने तीन बार घुमाकर गंगा या किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करते हैं, तो इससे नकरात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।

दूर होगी धन संबंधित परेशानी- अगर आप भी जीवन में अपनी मुश्किलों से परेशान हैं और आपके जीवन में धन संबंधी परेशानी दूर है तो शुक्रवार के दिन आप सफेद वस्त्र पहनकर  मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के वक्त नारियल, सफेद कमल, दही और सफेद पेड़ा देवी को अर्पण करें। पूजन के बाद नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से धन संबंधित परेशानियां दूर होती हैं।

ये भी पढ़ें- मशीनी कोख से जन्म लेंगे बच्चे, बच्चा पालने में मदद करेगी जननी

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular