Monday, January 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशSupreme Court में लॉ ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी, बढ़िया मिलेगी सैलरी,...

Supreme Court में लॉ ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी, बढ़िया मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

Supreme Court Recruitment: लॉ ग्रेजुएट्स के पास बढ़िया नौकरी पाने का अच्छा मौका हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में वैकेंसी निकली हैं। यहां लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 14 जनवरी से होने जा रही है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर पॉर्म भर सकेंगे।

आवेदन की आखिरी तारीख

इस भर्ती के जरिए सुप्रीम कोर्ट में कुल 90 पदों को भरा जाएगा। जो कोई भी सुप्रीम कोर्ट में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो 7 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2025 को किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें।

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार को भारतीय बार काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवारों के पास रिसर्च और एनालिटिकल स्किल, लेखन क्षमता और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही, विभिन्न सर्च इंजन/प्रोसेस जैसे ई-एससीआर, मनुपात्र, एससीसी ऑनलाइन, लेक्सिसनेक्सिस, वेस्टलॉ आदि का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

आयु सीमा

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 2 फरवरी 2025 तक 20 से 32 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएटों पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपये और एक्स्ट्रा बैंक चार्जेस भी देना होगा। ये शुल्क यूको बैंक पेमेंट गेटवे के जरिओ ऑनलाइन भुगतान किया जाना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

  • सेक्शन I- मल्टीपल चॉइस बेस्ट क्वेश्चन्स (लॉ को समझने और लागू करने की एबिलिटी और समझने की स्किल का टेस्ट)
  • सेक्शन II- सब्जेक्टिव रिटेन टेस्ट, जिसमें राइटिंग और एनालिटिकल स्किल शामिल हैं।
  • सेक्शन III- इंटरव्यू
  • सेक्शन I और II का एग्जाम एक ही दिन में देशभर के 23 शहरों में दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular