Friday, May 23, 2025
HomeदेशNBAP लागू करने के लिए उत्तराखंड को चुना गया

NBAP लागू करने के लिए उत्तराखंड को चुना गया

NBAP: उत्तराखंड देश के उन तीनों राज्यों में शामिल हो चुका है जहां पर नेशनल बायोडायवर्सिटी एक्शन प्लान (NBAP) को लागू किया जाएगा. इस 117 मिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट में उत्तराखंड की अहम हिस्सेदारी होगी. इसके लिए प्रदेश के बायोडायवर्सिटी बोर्ड को निर्धारित लक्ष्य पर काम करना होगा.

उत्तराखंड़ को भारत के तीन राज्यों में शामिल किया गया है जहां पर राष्ट्रीय स्तर पर बने नेशनल बायोडायवर्सिटी एक्शन प्लान को लागू करेंगे. इससे योजना से जुड़ी जानकारी अभी तैयार की जा रही है. केंद्र के द्वारा सारी जानकारियां साझा करने के बाद राज्य बायोडायवर्सिटी बोर्ड इस पर काम करेगा.

NBAP:  उत्तराखंड को मिलेगा 40 मिलियन का हिस्सा 

यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) की सहायता से उत्तराखंड में इस प्रजोक्ट को किया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से जिन तीन राज्यों को शामिल किया गया है उनमे से एक उत्तराखंड भी है. इसके अतिरिक्त दो नॉर्थ ईस्ट राज्यों का भी चयन किया गया है. सरकार का ये प्रोजेक्ट 117 मिलियन डॉलर का है. इनमें से उत्तराखंड को 40 मिलियन डॉलर का हिस्सा मिलेगा. इसके लिए बायोडायवर्सिटी बोर्ड उत्तराखंड को 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र पर काम भी करना होगा.

40 करोड़ रुपए की रकम प्राप्त

इस संबंध में बायोडायवर्सिटी बोर्ड के अध्यक्ष एसपी ने कहा कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए विभिन्न गोल और टारगेट सेट किए गए हैं. राज्य की तरफ से इन सभी पर काम किया जाना है और एक बड़े क्षेत्र में इस प्रोजेक्ट के लिए काम होना है. इसे यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम की मदद से किया जाएगा.

इस प्रोजेक्ट पर अगले कुछ महीनो में काम शुरू होना है. जिसके लिए करीब 40 करोड़ रुपए की रकम राज्य को प्राप्त हो चुकी है. अब यूएनडीपी की मदद से राज्य में जैव विविधता पर तय एक्शन प्लान के अंतर्गत लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बोर्ड कदम बढ़ायेगा.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular