Covid-19 New Variants: भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे डाली है. कोविड-19 के नए वैरिएंट्स मिले हैं. कोवि़ड के नए वैरिएंट्स को लेकर देश के तमाम राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड में एक डॉक्टर सहित दो महिलायें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
Covid-19 New Variants: पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एम्स ऋषिकेश की एक डॉक्टर, जोकि हाल ही में बेंगलुरु से लौटी थी. कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव मिलीं. लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग उनकी स्थिति पर नजर रख हुए है और संपर्क ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है.
वहीं दूसरी 57 वर्षीय महिला जो गुजरात से देहरादून एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने आई थी. उसकी तबियत खराब हुई, जिसके बाद महिला का कोविड टेस्ट हुआ और उसमें भी कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इस महिला में कई और भी संक्रमण है लिहाजा उसे एम्स में भर्ती कर लिया गया है और डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग सख्ते में
प्रदेश में दो कोवि़ड पॉजिटिव मरीज के आने से स्वास्थ्य विभाग सख्ते में आ गया है. तमाम जिलों में स्पेशल वार्ड बनाने के साथ ही उत्तराखंड में इस समय चारधाम यात्रा चल रही है. और बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.ऐसी परिस्थिति में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गयी है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सलाह
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से लोगों से हाथ धोने, मास्क पहनने और अनावश्यक भीड़ से बचने की सलाह दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 को अब सामान्य वायरल बीमारी की तरह देखा जा रहा है, लेकिन सावधानी जरूरी है. केरल में मई में 273 मामले सामने आए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में चार और तेलंगाना में एक मामला दर्ज हुआ है. सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है.