16th Finance Commission: राज्य अपनी आय बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयासरत
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. पनगढ़िया ने कहा कि उत्तराखंड वित्तीय चुनौतियों को लेकर सजग है और सही दिशा में कदम उठा रहा है. राज्य अपनी आय बढ़ाने को लेकर गंभीर प्रयास कर रहा है और इसमें आगे और भी सुधार की पूरी गुंजाइश है.
उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय देश के औसत से ऊपर
वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने बताया कि उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय देश के औसत से ऊपर है, और इसे और भी बेहतर किया जा सकता है. जब उनसे हिमालयी राज्यों की जरूरतों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब तक के तमाम वित्त आयोगों ने पर्वतीय राज्यों की भौगोलिक जटिलताओं को समझते हुए खास व्यवस्थाएं बनाई हैं.
राज्य और केंद्र को बाच करों के वितरण की प्रक्रिया
राज्य और केंद्र के बीच करों का वितरण आयोग ही तय करता है कि किस आधार पर और किस फॉर्मूले के तहत टैक्स से मिलने वाली आय को दोनों के बीच बांटा जाये. आयोग ने इसके लिए जो मापदंड तय किए हैं, उनमें राज्यों के प्रदर्शन और जरूरतों को ध्यान में रखा गया है. इनमें कम प्रजनन दर वाले राज्यों के लिए 12.5 प्रतिशत वेटेज, राज्यों की आय में अंतर को 45 प्रतिशत , जनसंख्या और क्षेत्रफल को 15-15 प्रतिशत , जंगल और पर्यावरण के लिए 10 प्रतिशत और टैक्स व फाइनेंशियल मैनेजमेंट को 2.5 प्रतिशत वेटेज दिया गया है.