Saturday, March 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपीएसटीडीसी द्वारा होटल प्रॉपर्टीज के संचालन व प्रबंधन को 15 वर्षों की...

यूपीएसटीडीसी द्वारा होटल प्रॉपर्टीज के संचालन व प्रबंधन को 15 वर्षों की लीज पर देने तैयारी शुरू

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) ने प्रदेश के 14 प्रमुख राही पर्यटक आवास गृहों को वैश्विक मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यूपीएसटीडीसी की योजना के अंतर्गत आगरा, फतेहपुर सीकरी, कानपुर के बिठूर, गाजीपुर, नवाबगंज, झांसी, बरेली, बदायूं, दोहरीघाट, गढ़मुक्तेश्वर, कन्नौज, मीरजापुर, शाहजहांपुर व कानपुर देहात के रनिया स्थित राही पर्यटक आवास गृह, होटल प्रॉपर्टी व बंगलों का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेटर्स की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रकार, कुल 14 राही पर्यटक आवास गृहों में 130 से अधिक कमरों व अन्य पर्यटक सुविधाएं मानकों के अनुरूप पर्यटकों को उपलब्ध करायी जाएंगी।

रेवेन्यू जेनरेशन में मिलेगी मदद

प्रक्रिया के अंतर्गत पर्यटकों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों अनुरूप सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही यूपीएसटीडीसी के रेवेन्यू जेनरेशन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। आगरा के ताजगंज में ताज महल के पूर्वी गेट के समीप स्थित राही टूरिस्ट ताज खेमा में 6 कमरे, रेस्तरां व लॉन जैसी सुविधाएं हैं। वहीं, कानपुर के बिठूर स्थित नानाराव पेशवा स्मारक पार्क स्थित राही पर्यटक आवास गृह में 8 कमरों के अतिरिक्त रेस्तरां व लॉन जैसी सुविधाएं हैं। इसी प्रकार गाजीपुर वाराणसी रोड स्थित छावनी लाइन, बरेली के गांधी उद्यान के समीप सिविल लाइंस, बदायूं के सिविल लाइंस तथा मऊ के दोहरीघाट में गोठा बजार स्थित पर्यटक आवास गृह में आठ कमरों, लॉन, रेस्तरां व कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं हैं। जबकि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर चौराहा स्थित राही पर्यटक आवास गृह में 3, कन्नौज के मकरंद नगर स्थित पर्यटक आवास गृह में 4, शाहजहांपुर के पर्यटक आवास गृह में 4 तथा कानपुर देहात के रनिया के पर्यटक आवास गृह में 4 कमरे, रेस्तरां, लॉन, कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

नवाबगंज, झांसी, फतेहपुर सीकरी व मीरजापुर में कुल 69 कमरे रहेंगे उपलब्ध

यूपीएसटीडीसी की योजना के अनुसार, उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर स्थित नवाबगंज पक्षी विहार में राही पर्यटक आवास गृह में कुल 10 कमरे, रेस्तरां, कॉन्फ्रेंस हॉल व बैंक्वेट हॉल जैसी सुविधाएं पर्यटकों को वैश्विक मानकों के अनुरूप मिलेगी। इसी प्रकार, फतेहपुर सीकरी स्थित राही पर्यटक आवास गृह में 24 कमरे, रेस्तरां, कॉन्फ्रेंस हॉल व लॉन, मीरजापुर में 16 कमरे, रेस्तरां व लॉन तथा झांसी में राही वीरांगना पर्यटक आवास गृह में 19 कमरे, रेस्तरां, कॉन्फ्रेंस हॉल तथा लॉन जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इस प्रकार, इन चारों स्थानों पर कुल मिलाकर 69 कमरे व अन्य पर्यटक सुविधाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

इन सभी राही पर्यटक आवास गृहों पर ऑपरेटर्स की नियुक्ति वैश्विक मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने के लिए की जाएगी। फिलहाल, यह कार्य 15 वर्षों की लीज अवधि के लिए किया जाएगा जिसे ऑपरेटर्स की कुशलता और संपत्ति के रखरखाव की जरूरत को देखते हुए 15 वर्षों की अतिरिक्त कार्यावधि के लिए बढ़ाया जा सकेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular