उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2702 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी। आवेदन प्रक्रिया आज, 23 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है। वहीं, परीक्षा 29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान 22 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन करना होगा।
शैक्षिक योग्यता:
- उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड आवश्यक है।
आयु सीमा:
- उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस:
- सामान्य, SC/ST और PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए है।
सैलरी:
- चयनित उम्मीदवारों को ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह तक का वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया:
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन:
- आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें।
- लॉगिन करके अपने डिटेल्स सब्मिट करें।
- दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
- सब्मिट बटन पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।