रोहतक। रोहतक में दिल्ली सोनीपत सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर विवाद हो गया। निर्माण कंपनी ने सड़क को करीब दो फीट तक ऊंचा कर दिया है। इससे बरसात का पानी विशाल नगर, विकास नगर, किशनपुरा और लक्ष्मी नगर में भर जाएगा। इसलिए चारों कॉलोनियों के लोगों ने सड़क निर्माण का विरोध जताया। उन्होंने रविवार की सुबह दिल्ली सोनीपत रोड जाम कर दिया।
उनका कहना है कि सड़क ऊंची हुई तो लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस और पूर्व पार्षद जगबीर राठी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। जाम की वजह से ट्रैफिक को दूसरे रास्ते से भेजा गया। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ ने पानी निकासी का प्रबंध करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। आश्वासन मिलने पर करीब डेढ घंटे बाद जाम खोला गया।
पीड़ित कॉलोनी निवासियों ने बताया कि बस स्टैंड से लेकर शीला बाइपास तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क करीब दो फीट तक ऊंची कर दी गई है। इससे बरसात का पानी कॉलोनी में घुसेगा औरा लोगों के लिए परेशानी बनेगा। कंपनी ने पानी निकासी के लिए भी कोई उचित प्रबंध नहीं किया है। जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्हें जाम लगाना पड़ा।
महिलाओं ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पानी की निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं है। पब्लिक हेल्थ ने अब तक सीवर तक नहीं डाले हैं। ऐसे में कॉलोनी के पानी की निकासी कहां से होगी। अधिकारी घोर लापरवाही कर रहे हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि यह सड़क कॉलोनी की सड़क के समतल बनाई जाए। साथ ही पानी की निकासी लिए पूरा प्रबंध किया जाए।
जाम की सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी एवं बीएंड आर के एसडीओ अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी निकासी की की समस्या को लेकर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट और नगर निगम के अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा अगर साइड में ड्रेन बनानी पड़ी तो सड़क के साइड में ही जगह बची हुई है। वहां पानी की निकासी हो सकती है। उनके आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया।
पूर्व पार्षद जगबीर राठी ने कहा कि चार कॉलोनियों के लोग सड़क ऊंची करने से प्रभावित होंगे। सड़क से बरसाती पानी कॉलोनियों में जमा हो जाएगा। पानी निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है। एसडीओ ने एक सप्ताह का समय पानी निकासी के लिए मांगा है। पानी निकासी का प्रबंध किए बिना रोड बनाना गलत है।