दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन जोरदार हंगामा देखा गया। उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के कई विधायर नारेबाजी करने रह थे। जिसके बाद विधानसबा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एक्शन लेते हुए कई आप विधायकों को सदन से दिन भर के लिए निष्कासित किया।
आतिशी समेत कई AAP विधायक निलंबित
विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी के अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक वीर सिंह धींगान, मुकेश अहलावत और सुरेन्द्र सिंह को पूरे दिन के लिए सस्पेंड किया गया। इसके अलावा चौधरी जुबैर अहमद, अनिल झा, विशेष रवि और जरनैल सिंह पूरे दिन के लिए सस्पेंड किया गया।
#WATCH | Delhi: AAP MLA Gopal Rai also suspended from the legislative assembly by Speaker Vijender Gupta.
Source: Vidhan Sabha pic.twitter.com/qfzBQDLmu9
— ANI (@ANI) February 25, 2025
मांग उठाने पर सदन से किया बाहर- संजीव झा
AAP नेता संजीव झा ने कहा, कल दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी गई। इससे मैं और पूरा देश आहत है। हमारी मांग थी कि बाबा साहब की फोटो वापस वहीं लगा दी जाए, लेकिन हमने जैसे ही यह मांग उठाई तो हमें सदन से बाहर कर दिया गया।
AAP का विरोध प्रदर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, बीजेपी ने मख्यमंत्री कार्यालय में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? क्या वह डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जगह ले सकते हैं? इसी के खिलाफ AAP ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती।
#WATCH दिल्ली विधानसभा से निलंबित किए गए नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP के 11 विधायकों को निलंबित कर दिया है। pic.twitter.com/hzLvpqbBDp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
उपराज्यपाल का अभिभाषण
उपराज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि मेरी सरकार विकसित संकल्प पत्र को दिल्ली में लागू करेगी। इसके बाद तमाम सत्ता पक्ष विधायक मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए मेज थपथपाई। उन्होंने कहा कि आम जन से किए वादे को पूरा करने की बात कही।
#WATCH दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने मख्यमंत्री कार्यालय में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है…मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर… pic.twitter.com/ueT2jxUOOr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
CAG की रिपोर्ट होगी पेश
सूत्रों के मुताबिक आज CAG की 14 रिपोर्ट में से सिर्फ एक ही रिपोर्ट ही पेश की जाएगी, जिसमें शराब घोटाला प्रमुख है। उसके बाद हो सकता है कि दूसरे दिन डीटीसी बसों को लेकर कैग की दूसरी रिपोर्ट पेश की जाए। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर सीएजी की रिपोर्ट में वित्तीय घाटे का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि 2015-16 से 2021-22 तक, डीटीसी का संचयी घाटा 25,300 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 60,750 करोड़ रुपये हो गया। इसका प्रमुख कारण पुराना बेड़ा था, 45% बसें पुरानी हो चुकी थीं और उनके खराब होने का खतरा था, जिसके परिणामस्वरूप बेड़े का उपयोग कम हो रहा था।