Friday, April 4, 2025
HomeदेशUPI Transaction : यूपीआई वॉलेट की सीमा 5 हजार रुपये तक बढ़ी,...

UPI Transaction : यूपीआई वॉलेट की सीमा 5 हजार रुपये तक बढ़ी, अब एक बार में 1 हजार का होगा पेमेंट

UPI Transaction : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई लाइट के जरिए लेनदेन की सीमा बढ़ाकर एक हजार रुपये और वॉलेट की सीमा 5 हजार रुपये करने का प्रस्ताव किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह ऐलान मौद्रिक नीति बैठक में किया।

वहीं आरबीआई ने UPI 123PAY प्रति लेनदेन सीमा को भी 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोतरी से यूजर्स को डिजिटल पेमेंट आसान बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा ‘यूपीआई 123 पे’ की सुविधा अब 12 भाषाओं में उपलब्ध होगी। वहीं अब बटन वाले फोन के जरिए भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है।

शक्तिकांत दास ने कहा, यूपीआई (UPI) को ज्‍यादा से ज्‍यादा यूज करने के ल‍िए प्रेर‍ित करने और ज्‍यादा इनोवेट‍िव बनाने के लि‍ए ट्रांजेक्‍शन ल‍िम‍िट बढ़ाने का फैसला क‍िया है। अब आरटीजीएस और एनईएफटी के तहत राशि भेजने से लाभार्थी के नाम के सत्यापन की सुविधा मिलेगी। इससे गलत व्यक्ति को पैसा जाने और धोखाधड़ी की आशंका कम होगी। उन्‍होंने कहा कि आरबीआई इससे संबंधित दिशा-निर्देश को जल्‍द ही जारी करेगा।

बता दें कि अभी तक यूपीआई लाइट वॉलेट से एक बार में आप 500 रुपए तक ही भेज या प्राप्‍त कर सकते थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular