एक जनवरी 2025 से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपकी दैनिक जीवनशैली और वित्तीय योजनाओं पर सीधा प्रभाव डालेंगे। नए साल के पहले दिन से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि UPI पेमेंट के नियम बदल जाएंगे।
नए साल से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) UPI लेनदेन में यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव कर रहा है। नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे भेजने की परमिशन मिलेगी। इसके अलावा कुछ और जरूरी चीजें यूपीआई में शामिल की गई हैं।
UPI 123पे में लेनदेन सीमा बढ़ी
UPI 123पे सेवा के जरिए लेनदेन की अधिकतम सीमा में बढ़ोतरी हो जाएगी। 1 जनवरी से ये 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी जाएगी। ये सेवा कीपैड फोन उपयोगकर्ताओं को बिना इंटरनेट कनेक्शन के पेमेंट करने की सुविधा देती है। UPI 123Pay फोन पर मिलने वाली एक सर्विस है, जो बना इंटरनेट के काम करती है।
लेकिन, ध्यान रखने वाली बात है कि PhonePe, Paytm और Google Pay जैसे स्मार्टफोन ऐप के लिए लेनदेन की लिमिट अभी भी पहले जितनी ही है। यूजर्स हर रोज एक लाख रुपये का यूपीआई से लेनदेन कर सकते हैं। हालांकि, मुश्किल स्थिति में पांच लाख रुपये तक पेमेंट करने की भी सुविधा है। खासकर कॉलेज की फीस और हॉस्पिटल में।
UPI Circle
UPI सर्कल फीचर अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ है और अगले साल से ये सभी यूपीआई सपोर्टेड प्लेटफॉर्म पर लागू हो जाएगा। आरबीआई के इस फैसले से भारत के सभी लाखों फीचर फोन यूजर्स को फायदा पहुंचेगा जिन तक अभी इंटरनेट नहीं पहुंचा है।
इस साल लॉन्च हुई UPI Circle सर्विस को नए साल में BHIM के अलावा अन्य UPI प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल BHIM ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को UPI Circle की सुविधा मिलती है। इसमें यूजर्स डेलिगेटेड पेमेंट के लिए अपने फैमिली मेंबर्स या फिर दोस्तों को अपने सर्किल में जोड़ सकते हैं।
UPI Circle में जोड़े गए सेकेंडरी यूजर्स बिना बैंक अकाउंट के भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए प्राइमरी यूजर्स का अप्रूवल हर पेमेंट के लिए जरूरी होगा या फिर प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर्स के लिए बिना अप्रूवल के UPI पेमेंट के लिए एक लिमिट सेट कर सकेंगे।