Saturday, February 22, 2025
Homeटेक्नोलॉजीUPI चलाने वालों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने यूजर्स से शुरु...

UPI चलाने वालों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने यूजर्स से शुरु की वसूली, इन पेमेंट्स पर देना होगा चार्ज

आज के समय में यूपीआई (UPI) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। एक व्यक्ति रोजाना औसतन करीब 80 प्रतिशत लेनदेन यूपीआई के जरिए कर रहा है। लेकिन अब UPI से लेकर बिल पेमेंट तक ढेरों सर्विसेज ऑफर करने वाले ऐप्स अब ग्राहकों पर बोझ बढ़ाने लगे हैं।

जिसे देखो हर कोई बिल पेमेंट के लिए कनविनियंस फीस चार्ज करने लगा है, Google Pay भी अब इस रेस में पीछे नहीं है क्योंकि अब गूगल ने भी यूजर्स से कनविनियंस चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है।

Google Pay ने ग्राहक से वसूले 15 रुपये

यूपीआई (UPI) के जरिए मोबाइल रिचार्ज करने के लिए ये कंपनियां पहले से ही अलग-अलग नाम से फीस वसूल रही हैं। लेकिन अब वसूली का ये सिलसिला सिर्फ मोबाइल रिचार्ज तक ही सीमित नहीं रहने वाला है। गूगल-पे ने तो इसकी शुरुआत भी कर दी है। जी हां, जानकारी के मुकाबिक गूगल पे ने बिजली का बिल जमा करने के लिए कन्वीनियंस फीस के नाम पर ग्राहक से 15 रुपये की वसूली की है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर ने क्रेडिट कार्ड की मदद लेकर गूगल-पे से बिजली के बिल का भुगतान किया था।

अब इन सर्विसेज के लिए देना होगा चार्ज

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप बिल पेमेंट के लिए क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक का चार्ज आप लोगों से लिया जाएगा, इस चार्ज के अलावा आपको GST भी देना पड़ेगा। याद दिला दें कि अब तक गूगल पे यूजर्स से बिल पेमेंट्स के लिए कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लेता था। कनविनियंस चार्ज को लेकर फिलहाल गूगल पे ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular