Haryana News: उत्तर प्रदेश के शामली में हुए एनकाउंटर में घायल यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत हो गई है। एनकाउंटर के दौरान सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। ऑपरेशन में गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा भी काट कर बाहर निकालना पड़ा।
उनकी हालत बहुत गंभीर बनीं हुई थी। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कहा कि इंस्पेक्टर की मौत की सूचना के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है।
वहीं, DGP प्रशांत कुमार ने भी जानकारी देते हुए बताया था कि ‘हमारे एक साथी को कई गोलियां लगी है। उसके वाइटल पार्ट्स ख़राब हुए हैं। हमारा पूरा ध्यान अपने साथी के जल्द से जल्द ठीक होने पर है। पुलिस विभाग की तरफ से घायल साथी के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।’ हालांकि डॉक्टर्स इस जांबाज सिपाही को नहीं बचा पाए हैं।
मुठभेड़ में 4 इनामी बदमाश भी ढेर
बता दें कि हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर शामली जिले में सोमवार की रात एसटीएफ मेरठ की मुकीम काला और कग्गा गैंग के सदस्यों से मुठभेड़ हुई थी। उदपुर गांव के पास 30 से 40 मिनट तक जमकर गोलीबारी हुई। दोनों तरफ से 40 राउंड से अधिक गोलियां चली। चार बदमाशों को मार गिराने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया था।
ददुआ-ठोकिया को मारकर हेड कांस्टेबल से इंस्पेक्टर बने थे सुनील कुमार
बता दें कि शहीद हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुर्दांत डकैत ददुआ और ठोकिया के एनकाउंटर में भी शामिल थे। ठोकिया एनकाउंटर के बाद सुनील कुमार को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला था। वो हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार मेरठ के मसूरी गांव के रहने वाले हैं।