रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम ने एक्सेसिबिलिटी आडिट किया। इस यूजीसी टीम में सीडीएलयू, सिरसा की प्रो. अंजु, श्री राम कालेज ऑफ कामर्स, दिल्ली विवि के डा. अभय जैन तथा यूजीसी के अंडर सेक्रेट्री लोकेश कुमार जांगड़ा शामिल रहे। विजिटिंग टीम ने एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह औपचारिक भेंट की। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा भी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू कैंपस में दिव्यांगजन के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने तथा दिव्यांगजन विद्यार्थियों को समावेशी माहौल दिलवाने के लिए दृढ़ संकल्प है। एमडीयू की तरफ से एक्सेसिबिलिटी आडिट नोडल ऑफिसर प्रो. बी. नरसिम्हन, सीडीओई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल तथा एफडीसी निदेशक प्रो. संदीप मलिक ने इस विजिट का समन्वयन किया।
गौरतलब है कि यूजीसी ने 19 मार्च 2024 को दिव्यांगजन के लिए जरूरी सुविधाओं संबधित एक्सेसिबिलिटी गाइडलाइंस एण्ड स्टैंडर्डस फॉर हॉयर एजुकेशन इंस्टीट्यूशनल एण्ड यूनिवर्सिटीज जारी किया था। इसका उद्देश्य उच्चतर शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे पर्सन्स विद डिसएबीलिटीज के लिए अनुकूल माहौल एवं जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करना है।