Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकफीस बढ़ोतरी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन : एमडीयू गेट पर छात्रों ने...

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन : एमडीयू गेट पर छात्रों ने पकौड़े तलकर विरोध जताया

Rohtak News : महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। साेमवार को कुछ छात्रों ने अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया।

सोमवार को छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में  एमडीयू गेट नंबर 1 पर छात्र पहुंचे और पकौड़े तलकर अपना विरोध जताया।

छात्रों ने कहा हमने एमडीयू प्रशासन व सरकार को संदेश दिया है। हम गरीब, मध्यम परिवार , किसान , मजदूर इतने आर्थिक मजबूत नहीं है , कि हम पांच गुना फीस देकर MDU में दाखिला ले सके । इसीलिए हमें अपने घर का खर्च चलाने के लिए पकोड़े तलने पर मजबूर होना पड़ा है। वहीं छात्रों का कहना है कि उनका आंदोलन फीस वृद्धि का निर्णय वापस होने तक जारी रहेगा।

बता दें इससे पहले शुक्रवार को लाइब्रेरी के बाहर बढ़ाई हुई फीस वापस करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर कर यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले की निंदा की थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular