रोहतक जिले के महम कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान में जेवर चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। ग्राहक बनकर दुकान में आईं दो महिलाओं ने सोने की तिल्ली (नोज पिन) चुराने के बाद निकल लीं। यह घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
महम के वार्ड 12 का निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैंने हरि ज्वैलर्स के नाम से आजाद चौक महम में दुकान कर रखी है। दो अन्जान महिला मेरी दुकान पर सोने की तिली देखने के लिए आई। मैंने इनको दो डब्बे तिल्ली के दिखाए। थोड़ी देर बाद मुझे शक हुआ। इन्होने कुछ तिल्ली बदल ली। मैंने अपने बेटे को बुलाकर CCTV चेक करवाया तो उसने पता चला कि एक महिला ने तिल्ली मुंह में डाली है।
उसके बाद दोनों डब्बे को चेक किया तो पता चला कि डब्बे में 14 तिली नकली मिली। उस महिला ने 5 तिल्ली निकालकर दी। 9 तिली सोने की नहीं मिली मुझे शक है कि बची हुई 9 तिल्ली निगल गई या दूसरी महिला ने अपने पास छुपा रखी है। इन तिल्ली का वजन लगभग 2 ग्राम होगा।
वहीं शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओं को थाने ले गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।