Wednesday, May 21, 2025
Homeदेशअपने मंत्रालयों की योजनाओं की सुध लेने बारी-बारी से केंद्रीय मंत्री आयेंगे...

अपने मंत्रालयों की योजनाओं की सुध लेने बारी-बारी से केंद्रीय मंत्री आयेंगे उत्तराखंड

Vibrant Village: केंद्र सरकार का इन दिनों पूरा फोकस उत्तराखंड के सरहद के गांवों का विकास करना है. वाइब्रेंट विलेज योजना अब और भी अधिक तेजी से काम होगा. इस योजना को गति देने और इसकी प्रगति किस तरह से हो रही है इसकी जांच करने के लिए केंद्रीय मंत्री बारी-बारी से उत्तराखंड आयेंगे.

Vibrant Village: वाइब्रेंट विलेज योजना का सीमांत गांवों में जबरदस्त सकारात्मक प्रभाव

हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और परिवार एवं विकास कल्याण मंत्री जेपी नड्डा  ने सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गुंजी वाइब्रेंट विलेज का दौरा किया. उनके साथ दौरा करके लौटे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने बताया कि वाइब्रेंट विलेज योजना का सीमांत गांवों में जबरदस्त सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है.

पर्यटन और तीर्थांटन से जुड़ी योजनाओं का असर 

सीमांत गांवों में अब पर्यटन और तीर्थांटन से जुड़ी योजनाओं का असर दिखाई देने लगा है. पीएम नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है. केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से वाइब्रेंट विलेज में स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार, सड़क, पेयजल, खेती, उद्यानिकी, स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है.

वाइब्रेंट गांवों का विकास पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता

वाइब्रेंट गांवों का विकास पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता में यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री इन गांवों का दौरा कर रहे हैं. महेंद्र भट्ट ने बताया कि इन योजनाओं पर समयबद्ध कार्य के लिए केंद्रीय मंत्रियों का वाइब्रेंट गांवों में आने का सिलसिला जारी रहेगा. आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों से संबंधित योजनाओं की जानकारी लेंगे और भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद के जरिये उनकी आवश्यकता के अनुरूप सुविधा उपलब्ध करायेंगे.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular