Delhi News : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ‘जन औषधि सप्ताह’ की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने ‘जन औषधि रथ’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का हिस्सा है। इसका उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं लोगों तक पहुंचाना है।
Flagged off the Jan Aushadhi Rath & Vans to mark the beginning of Jan Aushadhi Saptah under the Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana, initiated by Hon. PM Shri @narendramodi ji.
This initiative aims to provide accessible, quality healthcare through affordable generic… pic.twitter.com/MqOdZCv58S
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 1, 2025
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘जन औषधि रथ’ दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न इलाकों में घूमेगा और लोगों को जन औषधि केंद्रों के लाभों के बारे में जानकारी देगा। यह जन औषधि केंद्र कम कीमतों पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराते हैं जिससे आम लोगों का इलाज किफायती हो सके।