Wednesday, May 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकेंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेमीकंडक्टर प्लांट...

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने की मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक हुई। बैठक में भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में एक और सेमीकंडक्टर इकाई की स्थापना को मंजूरी दी। इससे 3,700 करोड़ रुपए का निवेश होगा।  बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फैसलों की जानकारी दी।

देश में पहले से ही पांच सेमीकंडक्टर इकाइयां निर्माण के उन्नत चरणों में हैं। इस छठी इकाई के साथ, भारत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर उद्योग को विकसित करने की दिशा में और प्रगति कर रहा है।

जेवर हवाई अड्डे के पास एक संयंत्र स्थापित करेंगे

स्वीकृत इकाई एचसीएल और फॉक्सकॉन का एक संयुक्त उद्यम है। हार्डवेयर विकसित करने और निर्माण करने का एचसीएल का लंबा अनुभव रहा है। फॉक्सकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र में एक वैश्विक प्रमुख कंपनी है। दोनों मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण या वाईईआईडीए में जेवर हवाई अड्डे के पास एक संयंत्र स्थापित करेंगे।

3,700 करोड़ रुपए होगा

यह संयंत्र मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी और डिस्प्ले संबंधी अन्य उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण करेगा।इस संयंत्र को 20,000 वेफर्स प्रति माह के अनुसार से डिजाइन किया गया है और इसकी डिजाइन आउटपुट क्षमता 36 मिलियन यूनिट प्रति माह है। स्वीकृत नई सेमीकंडक्टर इकाई पर अनुमानित निवेश 3,700 करोड़ रुपये है।

बता दें कि भारत में लैपटॉप, मोबाइल फोन, सर्वर, चिकित्सा उपकरण, बिजली इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के तेजी से विकास के साथ सेमीकंडक्टर की मांग बढ़ रही है।

फैसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया आभार

मोदी कैबिनेट के इस फैसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार जताया। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ऐक्स पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया तथा इस निर्णय को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में ऐतिहासिक कदम करार दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular