Friday, July 4, 2025
Homeदेशकेंद्रीय बजट पर CM नायब सैनी बोले- 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण...

केंद्रीय बजट पर CM नायब सैनी बोले- ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है

Budget 2024 : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आम बजट 2024-25 विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो प्रतिमान रखे हैं उन्हें गति देने में ये बजट मील का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकसित भारत के साथ साथ गरीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का भी पूरा ध्यान रखा है।

 ये बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी,सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है। आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्रावधानों की घोषणा स्वागत योग्य है।

सीएम सैनी ने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular