Smart Device: आजकल देश में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. आए दिन हार्ट अटैक की वजह से लोगों की मौत भी हो रही है. इसी को देखते हुए उज्जैन के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्रों ने मिलकर एक स्मार्ट डिवाइस का निर्माण किया है. यह डिवाइस हार्ट अटैक आने पर तुरंत अलर्ट करेगी इसके साथ ही तुरंत सहायता भी प्रदान करेगी.
प्रोफेसर वाय.एस. ठाकुर के मार्गदर्शन में इन छात्रों ने मात्र तीन महीने के भीतर इस डिवाइस का निर्माण किया है. ये स्मार्ट डिवाइस सड़क पर जरूरतमंद महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी काफी उपयोगी साबित हो सकती है. हार्ट अटैक के साथ-साथ ये डिवाइस किसी अजनबी द्वारा अटैक, चोरी या स्नैचिंग की घटना हो या सड़क दुर्घटना, सभी आपातकालीन स्थितियों में भी इस्तेमाल की जा सकती है.
Smart Device: डिवाइस हर किसी के लिए उपयोगी
हार्ट अटैक का सही वक्त पर इलाज नहीं मिलने के कारण लोगों की मौत हो जाती है. वहीं दूसरी ओर कई बार महिलाएं और बुजुर्ग सड़क पर मदद के मोहताज होते हैं लेकिन उन्हें समय रहते सहायता नहीं मिल पाती. ऐसी ही आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उज्जैन के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्रों ने एक हाईटेक डिवाइस डिवाइस विकसित की है. यह डिवाइस हर किसी के लिए उपयोगी साबित हो सकती है.
कैसे काम करेगी डिवाइस
इस स्मार्ट डिवाइस में सेंसर, कैमरा, सिम कार्ड, बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर, सर्किट फिट किया गया है, जो हार्ट रेट असामान्य रूप से कम या अधिक होने पर तुरंत पता लगा लेगा. यदि ब्लड प्रेशर भी असामान्य पाया जाता है तो डिवाइस से मोबाइल में पहले से दर्ज 100 नंबरों पर अलर्ट मैसेज भेजेगा. यदि मैसेज के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो यह एक के बाद एक 100 लोगों को कॉल करेगा. जब तक कोई जवाब नहीं देता, कॉल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर यह डिवाइस वीडियो कॉल करेगा. इसमें ऑडियो और वीडियो दोनों की सुविधा उपलब्ध है. मात्र 5 हजार रुपए की लागत से इस डिवाइस को तैयार किया गया है.