पीजीआईएमएस रोहतक में करंट लगने से दो श्रमिकों की मौत का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान अजय (20 वर्षीय) व प्रवीण (17 वर्षीय) के रूप में हुई है। वह जींद जिले के जुलाना के रहने वाले थे। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पीजीआईएमएस थाना जांच में जुटी हुई है। दोनों के शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को नई मोर्चरी का लेंटर डाला जा रहा था। करीब 11:30 बजे क्रेशर मिक्सर मशीन में करंट आ गया। मशीन में काम कर रहे अजय व प्रवीण करंट की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पीजीआईएमएस थाना मामले की जांच में जुटी है।