रोहतक। रोहतक पुलिस ने दो वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने जनता कॉलोनी निवासी युवक से विदेशी नंबर से व्हाट्सअप कॉल के जरिए 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। CIA-1 ने वारदात में शामिल रहे मुख्य आरोपी समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके मुख्य आरोपी नवीन को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
CIA-1 प्रभारी SI अनेश कुमार ने बताया कि रेलवे रोड़ की सैयद वाली हाल कटारिया हाउस नजदीक जनता कॉलोनी निवासी मयंक ने शिकायत दी थी। जिसके आधार पर सिटी थाना में मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 27 जुलाई को मयंक के पास व्हाट्सअप पर विदेशी नंबर से कॉल आया। जिसने अपना नाम नंदू बताया। युवक ने मयंक से 2 करोड़ रुपए देने की बात कही। रुपए ना देने पर युवक ने 25 घंटे के अंदर अंजाम भुगतने की बात कही।
जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी गांव जसिया निवासी नवीन उर्फ डाक्टर व दूसरे आरोपी सीतापुर निवासी आशीष को भी गिरफ्तार किया। आरोपी आशीष ने अन्य आरोपियों को मोबाइल व सिम दिलवाने में शामिल रहा है। वारदात मे शामिल रहे 3 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी नवीन उर्फ डाक्टर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, अपहरण, अवैध हथियार आदि के करीब 13 मामले दर्ज हैं।