Wednesday, April 16, 2025
Homeबिहारबिहार कैडर के दो सीनियर IPS अधिकारियों को केंद्र में मिली बड़ी...

बिहार कैडर के दो सीनियर IPS अधिकारियों को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bihar IPS Posting: बिहार कैडर के दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों को भारत सरकार की ओर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया गया है. इन दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों में सुशील एम खोपड़े और IG शालीन शामिल हैं. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है कि दोनों अधिकारियों की सेवाएं केंद्र सरकार को सौंप दी गई है.

Bihar IPS Posting: सुशील खोपड़े को पोत परिवहन महानिदेशालय में अपर महानिदेशक

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ADG मद्यनिषेध सुशील खोपड़े को पोत परिवहन महानिदेशालय में अपर महानिदेशक (संयुक्त सचिव स्तर) की जिम्मेदारी दी गई है. उनको पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन कार्यभार संभालना होगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक, सुशील खोपड़े की सेवाएं या तो 30 सितंबर 2029 तक या फिर अगले आदेश तक केंद्र को सौंपी गई हैं. खोपड़े फिलहाल बिहार में मद्यनिषेध विभाग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं.

 IG शालीन CRPF में IG के पद पर 

वहीं दूसरी ओर ATS आतंकवाद निरोधक दस्ता के IG शालीन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF में IG के पद पर योगदान देंगे. शालीन बिहार पुलिस में ATS IG के साथ IG सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार में भी थे.

इन दोनों ही अनुभवी पुलिस अधिकारियों की विदाई से बिहार सरकार को बड़ा झटका लगा है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular