Sunday, January 5, 2025
Homeमध्य प्रदेशPithampur Protest: पीथमपुर में दो प्रदर्शनकारियों ने खुद को लगाई आग, मची...

Pithampur Protest: पीथमपुर में दो प्रदर्शनकारियों ने खुद को लगाई आग, मची अफरा-तफरी, बिगड़े हालात

Pithampur Protest: पीथमपिर में हालात बहुत बिगड़ते जा रहे हैं। भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को पीथमपुर में नष्ट किया जाना है। इसका विरोध पीथमपुर की जनता कर रही है। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान दो लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की है। पुलिस लाठीचार्ज भी किया है। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई।

आत्मदाह का प्रयास करने वाले दो प्रदर्शनकारी राजकुमार और राज पटेल की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों व्यक्तियों को गंभीर हालत में चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीथमपुर के हर गली मोहल्ले सड़क पर लोगों की भीड़ उतर आई है।

दरअसल विगत कई दिनों से पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को शहर के महाराणा प्रताप चौराहे पर रैली और धरने का आयोजन था। तो वहीं आज शहर के लोगों ने बंद का आह्वान किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंचे जहां यूनियन कार्बाइड के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई।

 60 फीसदी से ज्यादा जले प्रदर्शनकारी

इस दौरान जब मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने लोगों को रोकने की कोशिश तो इसी बीच प्रदर्शन स्थल पर बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचे राजकुमार और राज पटेल ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल लिया। इस दौरान अचानक आग भड़क गई और वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि दोनों प्रदर्शनकारी करीब 60 फीसदी से ज्यादा जल चुके थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

पीथमपुर में क्यों हुआ हिंसक विरोध?

दरअसल, 3 दिसंबर 1984 को हुए भोपाल गैस कांड में मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव होने से हजारों लोग काल के गाल में समा गए थे। इस गैस कांड के बाद से भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में ये जहरीला कचरा सालों से बंद पड़ा था, जिसे पीथमपुर प्लांट में जलाया जा रहा है। इसी के विरोध में पीथमपुर में बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें हिंसा भड़क गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular