बहादुरगढ़ : सदर थाने के अधीन लगते गांव में परिवार के ही कुछ लोग आपस में भिड़ गए। इस झगड़े में ईंट-पत्थर सहित अन्य हथियार चल गए। दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। फिलहाल एक पक्ष की शिकायत पर सदर थाने में दूसरे पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता सतपाल का कहना है कि गत 12 मई को वह और उसका बेटा नवीन प्लॉट से अपनी गली की तरफ आ रहे थे। रास्ते में उसके दो भाई व उनके परिवार के सदस्य मिल गए। उन्होंने हम पर हमला कर दिया। दरअसल, मेरा भाई हमारे प्लॉट के पैडे तोड़ रहा था। मेरा बेटा उस घटनाक्रम की वीडियो बनाने लगा। जिसके बाद भाई ने बेटे नवीन का फोन तोड़ दिया और विवाद गहरा गया। उन सभी लोगों ने बेटे से मारपीट की। मैं बीच बचाव करने लगा तो मुझ पर भी हमला कर दिया। ईंट-पत्थर, कस्सी, गैती आदि औजारों से वार किए गए। इतना ही नहीं, जब हम अपने घर आए तो वे लोग वहां भी आ गए। कुंदा तोड़कर दरवाजा खोल लिया और मारपीट करते हुए धमकी दी। आस-पड़ोस के लोग आए तो बीच बचाव हुआ। फिर परिजनों ने हमको अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर, दूसरे पक्ष से भी एक महिला के घायल होने की सूचना है। फिलहाल सतपाल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।