हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी किए हैं। सहकारिता विभाग और कार्मिक (नियुक्ति) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा प्रस्तावित हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड के ओएसडी विजयेंद्र कुमार को हरियाणा सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
दुष्मंता कुमार बेहरा को हरियाणा के राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक तथा सचिव कार्यभार भी रहेगा।