Friday, September 27, 2024
Homeदिल्लीरोहतक शहर के निजी स्कूल से दो बच्चे लापता, स्कूल से बाहर...

रोहतक शहर के निजी स्कूल से दो बच्चे लापता, स्कूल से बाहर निकलते सीसीटीवी में कैद

रोहतक शहर के एक निजी स्कूल से दो बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है। ऐसे में परिजनों को इस बात का पता चला तो वह स्कूल में पहुंचे, लेकिन स्कूल का ताला लगा हुआ था। पुलिस के पहुंचने पर स्कूल का ताला खोला गया और सीसीटीवी चैक किया तो वह स्कूल से बाहर निकलते हुए दिखाई भी दे रहे है। जबकि बच्चे रोजाना आटो से घर जाते है। अभी तक बच्चों को कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन स्कूल के बाहर हंगामा तक कर चुके है।

बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो आटों आने से पहले बच्चों को स्कूल से बाहर नहीं निकालना चाहिए। ऐसे में परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि बच्चों की आटो आने से पहले ही बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया था। जिसके चलते वह दोनों बच्चे स्कूल से बाहर निकलते दिखाई तक दे रहे है। दो बच्चें जिनमें से 10 साल का मंयक व 11 साल का सहजदीप शामिल है।

आटो वाले ने घर फोन किया तो बच्चों के गुम होने का पता चला
दोपहर ढ़ाई बजे ऑटो वाला स्कूल के बाहर बच्चों को लेने पहुंचा तो बच्चे वहां पर नहीं मिले। उसी दौरान आटों वाले ने परिजनों के पास फोन किया तो उसने बताया कि क्या आप बच्चों को लेकर घर चले गए क्या। क्योंकि स्कूल में दोनों बच्चें नहीं है। ऐसे में परिजनों को सदमा लगा और तुरंत वह स्कूल की तरफ भागे। वहां जाकर हंगामा तक किया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक बच्चों का सुराग नहीं लग पाया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular