जींद। सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी। सूदखोर उधार लिए पैसों को लेकर टोक रहे थे और घर आकर बार-बार बेइज्जत कर रहे थे, जिसकी वजह से व्यक्ति ने जान देने जैसा कदम उठाया। मृतक 55 वर्षीय कृष्णा कालोनी निवासी तिलकराज था और उसके बेटे नितिन ने आरोपियों से उधार पर रुपये लिए हुए थे। शहर थाना पुलिस ने सिवाहा गांव निवासी प्रवीण उर्फ काला, दालमवाला गांव निवासी वासु और मोनू के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। शहर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कृष्णा कालोनी निवासी तिलकराज ने गत दिवस घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों द्वारा उसे सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। रास्ते में तिलकराज की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक की पत्नी कमलेश ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे नितिन ने हिंदू कन्या कॉलेज के निकट गिफ्ट गैलरी व कॉस्मेटिक की दुकान खोली हुई है। जिसके पास गांव सिवाहा निवासी प्रवीण, गांव दालमवाला निवासी वासू, कृष्णा कालोनी निवासी रवि, गांव पाथरी निवासी सतीश का आना- जाना है। नितिन ने प्रवीण से तीन माह पहले डेढ़ लाख रुपये दो रुपये सैकड़ा के हिसाब से ब्याज पर लिए थे। जिसमें एक लाख 70 हजार का भुगतान कर दिया गया था।
प्रवीण अब भी डेढ़ लाख रुपये बकाया बता रहा था। वासू दालमवाला से लगभग दो माह पहले तीन लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। जिसमें दो लाख 60 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया था । वासू तीन लाख 85 हजार रुपये बकाया बता रहा था। कृष्णा कालोनी निवासी रवि से तीन लाख रुपये ब्याज पर लिए गए थे। जिसमें एक लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया था। जबकि रवि अढाई लाख रुपये और बकाया बता रहा था। गांव सिवाहा निवासी मंदीप से 80 हजार रुपये लिए थे। जिसका भुगतान कर दिय गया था लेकिन पूरी राशि अब बकाया बताई जा रही है।
कमलेश ने आरोप लगाया कि चार-पांच दिन पहले प्रवीण अपने दोस्त मोनू तथा दो अन्य के साथ घर पर पहुंचा और परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए गली में उनकी बेइज्जती की। जिससे परेशान होकर उसके पति ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। शहर थाना पुलिस ने कमलेश की शिकायत पर प्रवीण उर्फ काला, मोनू, वासू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। शहर थाना के जांच अधिकारी जगदीश ने बताया कि पुलिस ने शव का पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक की पत्नी कमलेश की शिकायत पर सिवाहा गांव निवासी प्रवीण उर्फ काला, दालमवाला गांव निवासी वासु और मोनू के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।