मध्य प्रदेश: शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव से ट्रिपल मर्डर का खौफनाक मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग दंपती और उनकी पड़ोसी महिला की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 75 वर्षीय सीताराम लोधी, उनकी 70 वर्षीय पत्नी मुन्नी बाई, और पड़ोस में रहने वाली 65 वर्षीय सूरज बाई के रूप में हुई है जिनको बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर, पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा सहित भारी पुलिस बल पहुंचा। एसपी अमन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव में रहने वाले सीताराम लोधी, उनकी पत्नी और उनके पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई अपने घर में सो रहे थे।
तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने पाया कि सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था, उनकी पत्नी मुन्नी बाई के सिर में चोटें थीं और पड़ोसन सूरज बाई का गला दबाकर हत्या की गई है। सूरज बाई का शव उसके घर में ही पाया गया है।
‘हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश’
पुलिस पूछताछ में मृतक सीताराम के भतीजे सुरेंद्र लोधी ने बताया कि उनके ताऊ बीमार थे, उनके हाथ-पैर ठीक से काम नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि ताऊ खुद फांसी नहीं लगा सकते। ये हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश है। ताई के कपड़े फटे हुए थे और उनके शरीर पर चोटों के निशान थे।
पुलिस को लूटपाट का शक
बताया जा रहा है कि हत्यारे मुन्नी बाई की सोने की नथनी और पांव में पहने गहने भी लूटकर ले गए। इसके अलावा, दंपती के घर से नकदी भी गायब है। वहीं, मौके पर पहुंचे एसपी अमन सिंह और एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया।
उनका मानना है कि सीताराम की पत्नी मुन्नी बाई का सबसे पहले कत्ल किया गया है। क्योंकि, मिली जानकारी के अनुसार मुन्नी बाई कमरे में रखी खटिया पर सोती थी, मुन्नी बाई के कपड़े फटे मिले हैं, मुन्नी बाई ने मरने से पहले संघर्ष किया होगा।
पुलिस का कहना है कि मुन्नी बाई की कनपटी पर कुल्हाड़ी के उल्टी तरफ से बार किया गया है। उसके बाद गला घोटकर हत्या की गई है। फिर गले में साड़ी का फंदा बनाकर टांग पाटौर की मोटी लकड़ी से टांग दिया। पुलिस ने बताया कि अब तक हत्यारे की पहचान और हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
पड़ोसियों के बयान
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सीताराम और उनकी पत्नी सरल स्वभाव के थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्यारे को पकड़ने का भरोसा जताया है। हालांकि, हत्या के पीछे के कारण और अपराधियों की पहचान के लिए जांच जारी है। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।