Triple Murder Case in Rohtak : रोहतक पुलिस ने रोहतक सोनीपत रोड बलियाना मोड पर स्थित शराब ठेके पर हुये ट्रिपल मर्डल की वारदात में शामिल रहे 25 हजार रुपये का इनामी मुख्य शूटर आरोपी पारस को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस जानकारी के अनुसार, मामले की जांच प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. सतीश कुमार द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौरान 24 नवंबर को 25 हजार रुपये इनामी मुख्य आरोपी पारस पुत्र आनंद निवासी गांव जसराना हाल आईटीआई गेट कैलाश कॉलोनी रोड सोनीपत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर रोहतक पुलिस द्वारा पांच हज़ार रुपये व सोनीपत पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी इससे पहले आठ वारदातो में शामिल रहा है। आरोपी पर जिला सोनीपत में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार आदि के चार मामले दर्ज हैं।
एएसपी श्री वाई.वी.आर शशी शेखर ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों ने शराब ठेके पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें कि रोहतक जिले के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों पर मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई थी। इस हमले में 3 युवकों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए थे। मृतक युवकों की पहचान जयदीप पुत्र अनुप निवासी बोहर, विनय पुत्र सतपाल निवासी बोहर व ठेकेदार अमित उर्फ मोनू पुत्र नानेराम निवासी बोहर के रुप मे हुई थी। गैंगवार के बाद इस हमले की जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर ली थी।