Friday, August 15, 2025
Homeखेल जगतप्रथम खेलों इंडिया बीच गेम्स 2025 के लिए ट्रायल 13 मई को

प्रथम खेलों इंडिया बीच गेम्स 2025 के लिए ट्रायल 13 मई को

चंडीगढ़ : भारत के प्रथम “खेलों इंडिया बीच गेम्स 2025” का आयोजन 19 मई से 24 मई तक केन्द्र शासित प्रदेश दीव में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य की महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम के लिए चयन ट्रायल 13 मई को पलवल में होगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ट्रायल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी अपने दस्तावेज साथ लेकर 13 मई को पलवल सुभाष खेल परिसर में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुरुषों के खेल “सेपक टकरा” डबल इवेंट व महिलाओं के लिए “सेपक टकरा” थीम इवेंट के ट्रायल भी 13 मई को ही पलवल में होंगे।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular