Thursday, January 22, 2026
Homeदेशकिसान आंदोलन से राम मंदिर का जबरदस्त कनेक्शन, किसान नेता डल्लेवाल का...

किसान आंदोलन से राम मंदिर का जबरदस्त कनेक्शन, किसान नेता डल्लेवाल का हैरान कर देने वाल वीडियो वायरल

एमएमसी पर कानून को लेकर किसानों और सरकार के बीच बातचीत जारी है। अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया है। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अंबाला। किसान आंदोलन के पीछे राम मंदिर का जबरदस्त कनेक्शन सामने आया है। किसान नेता ने खुद ही इस आंदोलन की पोल खोल कर रख दी। इस आंदोलन के पीछे की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे गिराना है। खुद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में ये बात स्वीकारी।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ राम मंदिर के बाद बहुत बढ़ चुका है। इस आंदोलन में उन्होंने किसानों की तरफ से पूरा जोर लगाने की बात कही, ताकि मोदी सरकार की लोकप्रियता कम हो और उनकी सारी बातें मान ली जाएँ। हालाँकि मोदी की लोकप्रियता को गिराने की उनकी चाहत ये साफ बताती है कि ये आंदोलन क्यों खड़ा किया गया है।

‘हमारे पास दिन बहुत कम है’

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने 14 फरवरी 2024 को ‘द अनम्यूट’ से बातचीत में कहा कि राम मंदिर की वजह से पीएम मोदी का ग्राफ बहुत ऊपर चला गया है। ये नुकसान है। ऐसे में इनका (पीएम मोदी) ग्राफ कैसे नीचे आ सकता है। डल्लेवाल कह रहे हैं कि मैंने बहुत बार लोगों से कहा है कि टाइम बहुत कम है, उसका ग्राफ बहुत ऊंचा है। अपने पास दिन कम है। क्या हम इन्हें कम दिनों में इनका ग्राफ गिरा सकते हैं। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे चला जाए तो सरकार कुछ भी मान लेगी।

 किसानों पर लाठीचार्ज बीजेपी के पतन का संकेत

उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज ये बताता है कि ये पीएम मोदी और बीजेपी के पतन का संकेत है। दल्लेवाल ने अपनी मंशा साफ करते हुए बताया, अगर इस सरकार द्वारा किए गए वादे को सरकार से पूरा कराना है, तो फिर सरकार बदलने से पहले उसे हमारी बातों को मानने के लिए मजबूर करना पड़ेगा। वर्ना सरकार बदल जाएगी, तो नई सरकार कहेगी कि हमने तो वादा ही नहीं किया। इसके बाद किसानों को फिर से मेहनत करनी पड़ेगी। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ रहा है, ऐसे में मुश्किल होगी।

सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को माना 

इस दौरान उन्होंने दावा किया मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी मान लिया है। डल्लेवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही आंदोलन के उद्देश्य और टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि किसान आंदोलन से जुड़े किसानों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन किया। उन्होंने दिन में 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कई टोल नाको को भी पूरी तरह से फ्री कर दिया। वहीं, सरकार और किसान नेताओं के बीच तीसरे दौर की बातचीत चंडीगढ़ में जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोई रास्ता निकल सकता है।

 

RELATED NEWS

Most Popular