Melbourne Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मेलबर्न टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहली पारी में सस्ते में लौटने के बाद वे दूसरी पारी में भी ज्यादा रन नहीं बना उसके। उन्हें ट्रेविस हेड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। पंत हेड की गेंद पर मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने जो जश्न मनाया उसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने एक काफी गंदा इशारा किया।
हेड ने किया बेहद शर्मनाक इशारा
ऋषभ पंत अपने नेचर से अलग मैच की स्थिति को देखते हुए काफी धीमे खेल रहे थे और 30 रन बनाने के लिए उन्होंने 103 गेंदें खेल ली थी। लेकिन हेड की एक शॉर्ट पिच गेंद पर वे खुद पर काबू नहीं कर सके और उसे मिड विकेट की दिशा में मारा। गेंद सीधे मिचेल मार्श के हाथ में चली गई। पंत का विकेट गिरते ही हेड ने बेहद शर्मनाक इशारा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Travis Head gets Rishabh Pant and pulls out a unique celebration 👀#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/EVvcmaiFv7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2024
अजीबो गरीब सेलिब्रेशन का राज
वहीं, ट्रेविस हेड के इस अजीबो गरीब सेलिब्रेशन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई चैनल सेवन क्रिकेट ने उसके पीछे का राज बताया है। उन्होंने बताया कि यह हेड का पुराना सेलिब्रेशन है। हालांकि अब देखना होगा कि आईसीसी इस सेलिब्रेशन में क्या करेगी। इसी टेस्ट में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुए टकराव को लेकर कोहली पर जुर्माना लगा था। उनकी 20 प्रतिशत मैच फीस काटी गई और एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला था।